उदयपुर डंपिंग यार्ड निरीक्षण: कलक्टर व आयुक्त देंगे हाई-टेक सुविधाएँ
जिला कलक्टर नमित मेहता व आयुक्त अभिषेक खन्ना ने उदयपुर डंपिंग यार्ड का निरीक्षण कर वॉच टॉवर, हाई-टेक कैमरे और 24x7 फायर सुरक्षा जैसी सुविधाएँ जोड़ने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर एवं निगम आयुक्त ने किया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण, तकनीकी सुविधाओं से होगा सिस्टम मजबूत
उदयपुर, 6 दिसंबर। बलीचा स्थित नगर निगम कचरा डंपिंग यार्ड में शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता और निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने संयुक्त निरीक्षण कर कचरा निस्तारण प्रणाली की विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों ने वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यार्ड को अत्याधुनिक तकनीक, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था और चरणबद्ध विकास योजना के तहत अपग्रेड करने के निर्देश दिए।
वॉच टॉवर बनकर बढ़ेगी निगरानी

निरीक्षण के दौरान आयुक्त खन्ना ने बताया कि यार्ड में एक उच्च स्तरीय वॉच टॉवर निर्माण का निर्णय लिया गया है, जहां से सम्पूर्ण परिसर पर लगातार नजर रखी जा सकेगी।
वॉच टॉवर पर दो सुरक्षा गार्ड 24×7 तैनात होंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कचरा वाहन निर्धारित स्थान पर ही कचरा खाली करें और बीच मार्ग में डंपिंग जैसी गड़बड़ियां न हों।
हाई-मास्ट पर लगेंगे हाई-क्वालिटी कैमरे
अधिकारियों ने यार्ड में निगरानी को मजबूत करने के लिए हाई मास्ट पोल पर उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे लगाने का निर्णय लिया।
कलक्टर मेहता ने कहा कि कैमरा निगरानी व्यवस्था से
-
कार्यशैली पारदर्शी बनेगी,
-
सुरक्षा मजबूत होगी,
-
और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
24 घंटे उपलब्ध रहेगा फायर वाहन
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों द्वारा कभी-कभी आग लगाने की घटनाओं पर चिंता जताई।
इस पर कलक्टर मेहता ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
आयुक्त खन्ना ने बताया कि आगजनी की संभावनाओं को देखते हुए एक अग्निशमन वाहन (फायर ब्रिगेड) को 24 घंटे यार्ड में उपलब्ध रखने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आपात स्थिति में तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
फायर ब्रिगेड के लिए बनेगा विशेष हाइड्रेंट सेंटर
निरीक्षण के दौरान यार्ड परिसर में ही एक विशेष हाइड्रेंट केंद्र विकसित करने का निर्णय लिया गया, जिससे अग्निशमन वाहनों को पानी तुरंत उपलब्ध हो सके।
यह व्यवस्था आगजनी की स्थिति में तेज़ और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
नई मशीनरी और बुनियादी सुधारों पर जोर

जिला कलक्टर मेहता ने कचरा प्रसंस्करण की गति और क्षमता बढ़ाने के लिए
-
नई मशीनरी जोड़ने,
-
सड़क व प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने,
-
तथा कर्मचारियों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए तुरंत कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड को आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, जिससे शहर का कचरा प्रबंधन स्तर नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
ये अधिकारी रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) लखन लाल बेरवा, अखिल गोयल, रितेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, जिला अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी सहित निगम और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



