संभागीय आयुक्त ने राष्ट्रीय लैक्रोज़ विजेताओं का सम्मान, उदयपुर में भव्य स्वागत
द्वितीय फेडरेशन कप लैक्रोज़ प्रतियोगिता में दोहरा खिताब जीतकर लौटे राजस्थान टीम का उदयपुर में संभागीय आयुक्त व विभिन्न संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया।
संभागीय आयुक्त ने राष्ट्रीय लैक्रोज़ विजेताओं का किया सम्मान, उदयपुर में हुआ भव्य स्वागत
उदयपुर, 10 दिसंबर। कटरा (जम्मू) में 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित द्वितीय फेडरेशन कप लैक्रोज़ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर दौहरा खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान टीम उदयपुर पहुंचते ही सम्मान और स्वागत की झड़ी में नहा उठी। जनजाति अंचल के युवा खिलाड़ियों से सजी इस विजेता टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए प्रदेश का मान बढ़ाया है।
संभागीय आयुक्त ने किया सम्मानित

उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने अपने कार्यालय में टीम कप्तान सुनीता मीणा और मोहनलाल गमेती, सहित सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक नीरज बत्रा को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत, अनुशासन और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र की यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।
राज्यपाल का शुभकामना संदेश
राजस्थान के राज्यपाल हरि भाऊ किशन राव बागडे, जिन्होंने इस फेडरेशन कप के लिए अपनी विवेकाधीन निधि से 10 लाख 20 हजार रुपये की सहायता प्रदान की थी, ने भी टीम को शुभकामनाएं भेजीं। राज्यपाल ने आदिवासी क्षेत्र के खिलाड़ियों की कठोर मेहनत और उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता समाज कल्याण और लक्ष्य ओलंपिक की दिशा में प्रेरक कदम है।
विभिन्न संस्थाओं व खेल प्रेमियों ने किया स्वागत
टीम के उदयपुर लौटने पर विभिन्न संस्थाओं, अधिकारीगण और क्षेत्रवासियों ने ढोल-नगाड़ों के बीच खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
-
कालका माता व्यापार मंडल, मंदिर पुजारी देवेंद्र सिंह गौड़, और क्षेत्रवासियों अशोक शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, जी.एल. कुमावत, जसवंत उपाध्याय, अमिता, लक्षिता त्रिपाठी, सुमन शर्मा, अनिल शर्मा, विजय नागर, विकास त्रिपाठी, गोविंद सिंह राठौड़, आनंद कंवर राठौड़ आदि ने मिठाई खिलाकर टीम का अभिनंदन किया।
-
रामपुरा चौराहा पर पूर्व सरपंच मोतीलाल खड़ा, वालू राम गमेती, नाना लाल गमेती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
-
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा और स्टाफ ने भी विजेता टीम का सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
अधिकारियों की उपस्थिति से बढ़ा समारोह का गौरव
इस अवसर पर उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन, राजस्थान माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक कृति राठौड़, डीजीएम बी.एस. पत्राबत, आईटी निदेशक गिरिराज कथेरिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
खिलाड़ियों ने व्यक्त किया आभार
राजस्थान टीम के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक ने राज्यपाल, राजस्थान सरकार, संभागीय आयुक्त और उदयपुर जनसमुदाय द्वारा मिले अमूल्य सहयोग एवं प्रोत्साहन के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।
यह जीत न केवल राजस्थान बल्कि आदिवासी अंचल के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मील का पत्थर साबित हुई है।



